बस्ती: धन्सा ग्राम प्रधान का ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार

133

बस्ती: गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण कीचड़ में चलने के लिए मजबूर

बस्ती जिले के विकासखंड रुधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धन्सा मैं बृजलाल पुत्र रामचरण द्वारा उप जिलाधिकारी रुधौली को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की धन्सा के पचपेड़वा पुरवा गांव हबीब के घर से रामसूरत के घर तक लगभग 15 साल पहले आरसीसी रोड बनाया गया था मिली जानकारी के अनुसार बृज लाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान प्रधान द्वारा हबीब के घर से रामकरन के घर तक आरसीसी रोड बनाकरआधा अधूरा छोड़ दिया गया बाकी जो पुराना आरसीसी बना हुआ था इस समय बरसात का पानी से लबालब भरा हुआ है जिससे वहां के लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा स्कूल जाने वाले नौनिहाल छात्र एवं छात्राओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ॥

जिसको लेकर गांव सभा के प्रधान से रास्ते के बारे बात किया गया उन्होंने कहा मेरे पास बजट नहीं है हम नहीं बना पाएंगे !जिससे हम लोग काफी परेशानियों का सामना करने के बाद उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


बस्ती: धंसा गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील, परेशान हो रहे ग्रामीण