पुलिस अधीक्षक ने थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण

194

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना गिलौला क्षेत्र मे इकौना रोड पर निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फायर कंट्रोल रूम, CFO आवास/कार्यालय, FSO आवास/कार्यालय,टाइप- A प्रकार के 2 आवास व टाइप- B प्रकार के 24 आवास, अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक, फायर टैंकर हेतु गैराज, पानी की टंकी पानी सप्लाई हेतु, मीटिंग हॉल, आरक्षी भोजनालय, स्टोर रूम, चिल्ड्रन पार्क व फायर स्टेशन से मुख्य मार्ग तक सीधी रोड बनाने हेतु निर्देशित किया। समस्त निर्माण कार्यों को आगामी 15 दिवस के अंदर हस्तांतरित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्री सतीश कुमार शर्मा व अन्य कर्मी मौजूद रहे।