कृष्णानगर पुलिस ने 239 वाहनो का चालान कर बनाया रिकार्ड*

49

खबर राजधानी लखनऊ से है जहां लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में रविवार की शाम कृष्णानगर कोतवाली पुलिस द्वारा 239 दोपहिया व चार पहिया वाहनों के चालान कर कुल 2 लाख 94 हजार रुपए के चालान काटे गये गये हैं।

लखनऊ कमिश्नरेट के साउथ जोन में डीसीपी निपुण अग्रवाल एवं एसीपी सौम्या पांडेय के दिशा निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पी० के० सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार की शाम क्षेत्र के सभी चौराहों एवं बाजारों में एक समय में एक साथ चेकिंग अभियान चलाकर 239 वाहनो के कुल दो लाख 94 हजार रुपये का चालान काटने का बनाया रिकार्ड।

चेकिंग अभियान में ज्यादातर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों एवं ट्रिपलिंग कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। वहीं चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काटे गए। इसी क्रम में नो पार्किंग में खड़े दोपहिया व चार पहिया वाहनों के चालान काटे गये।

फिनिक्स मॉल चौराहा, बाराविरवा चौराहा, सहसेवीर मंदिर तिराहा, विजयनगर भोला खेड़ा, आजाद नगर, सर्राफामार्केट, एलडीए सहित अन्य कई स्थानों पर एक समय में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों से पूछताछ के साथ साथ वाहनों की तलाशी भी ली गई।