बस्ती: रूधौली में दुकान के सामने से पिकअप चोरी: मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, सीसी टीवी फुटेज की जांच

118

बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पकरीसोयम चौराहे पर स्थित एक गल्ले की दुकान के सामने से अज्ञात चोर पिकअप वाहन चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदार फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि वह मझौवा कला प्रथम के निवासी हैं और पकरीसोयम चौराहे पर गल्ले की दुकान चलाते हैं।

घटना की जानकारी

फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि वह रात में दुकान के सामने पिकअप खड़ी कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो पिकअप गायब थी। उन्होंने तुरंत रूधौली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए पकरी चौराहे से हनुमानगंज रोड और दानोंकुइयां रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि फतेह बहादुर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस चोरों की पहचान और पिकअप की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।