बस्ती: डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़:बस्ती में 6 आरोपी गिरफ्तार, 1350 लीटर डीजल और एक कार बरामद

66

बस्ती में छावनी पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1350 लीटर चोरी का डीजल और एक कार बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुर पांडेय, प्रिंस वर्मा, मिंटू, भीम पांडेय, राकेश कुमार गुप्ता और अतुल पटेल के रूप में हुई है। ये आरोपी बस्ती के साथ-साथ अंबेडकरनगर और अयोध्या जिले में भी सक्रिय थे। गिरोह का मुख्य कार्य सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करना था।

इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, एसआई झारखण्डेय पांडेय, एसआई रितेश कुमार सिंह सहित पुलिस की एक बड़ी टीम शामिल रही। टीम में हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र दुबे, जितेंद्र मौर्य, लवकुश कुमार सिंह, मुकेश यादव, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, शुभेंद्र तिवारी, अभिलाष प्रताप सिंह और किशन सिंह शामिल थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है।