यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान

46

सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन की दिशा में सार्थक पहल

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम मय यातायात टीम व पीटीओ महेश कुमार वर्मा की सयुंक्त टीम द्वारा आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा में सभी छात्र, छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन के कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला के रूप मे रैली निकाल कर कस्बा भिनगा, नई बाजार व पुरानी बाजार मे सभी छात्र छात्राओं व प्रभारी यातायात की सयुंक्त टीम द्वारा लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक कर सड़क पर चलते समय सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने के लिए आग्रह किया गया साथ ही जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों व स्थानीय बाजारो मे प्रभारी यातायात द्वारा वाहनो पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। तथा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट्स वितरण किया गया ।