02 वारंटी गिरफ्तार

71

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन धरपकड़ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 23.01.2025 को थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम व थाना इकौना पुलिस टीम द्वारा 01-01 (कुल 02) वारंटी 1.फुलवारी पुत्र वदल निवासी चकचिरवा दा0 चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित अ0सं0 301/97 धारा 323,325,504,506 भादवि 2.पप्पू पुत्र दिनेश निवासी बभनियावां थाना इकौना जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित अ0सं0 318/1998 धारा 147,148,149,302 भादवि को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता
1.फुलवारी पुत्र वदल निवासी चकचिरवा दा0 चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।


2.पप्पू पुत्र दिनेश निवासी बभनियावां थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।