Delhi Election Result Live: दिल्ली में 42 पार भाजपा, झाड़ू की बिखर गई तिल्लियां, सिसोदिया-आतिशी, सौरभ और दुर्गेश सब दिग्गजों के उखड़ रहे विकेट

79

Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे। 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% फीसदी मतदान हुआ था। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में ज्यादातर ने बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, सीएम आतिशी समेत कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ताजा जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवल आगे निकल गये हैं लेकिन उनकी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित अधिकांश बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं.

केजरीवाल-सिसोदिया पहली बार आगे
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पहली बार आगे चल रहे हैं। जंगपुरा सीट से भी मनीष सिसोदिया आगे हो गए हैं।

ये लोग चल रहे पीछे
फरहाद सूरी पीछे
आतिशी पीछे
अरविंद केजरीवाल पीछे
मनीष सिसोदिया पीछे
मोहम्मद ताहिर हुसैन पीछे
संदीप दीक्षित पीछे
सोमनाथ भारती पीछे

भाजपा को 26 सीटों पर बढ़त
लक्ष्मी नगर से भाजपा के अभय वर्मा आगे
मालवीय नगर से भाजपा के सतीश उपाध्याय आगे
राजौरी गार्डन से भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा आगे
करावल नगर से भाजपा के कपिल मिश्रा आगे।