होली और ईद को लेकर सिद्धार्थनगर पुलिस अलर्ट: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, पैदल गश्त और दंगा नियंत्रण ड्रिल शुरू

25

सिद्धार्थनगर में आगामी होली और ईद-उल-फितर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के निर्देश पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के नेतृत्व में सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने चिह्नित हॉट स्पॉट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष नजर रखी है। इन स्थानों पर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

पुलिस टीमें पैदल गश्त कर रही हैं और दंगा नियंत्रण ड्रिल भी की जा रही है। पुलिस अधिकारी आम लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। रमजान के दौरान भी इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी। पुलिस का मुख्य फोकस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर है।