पत्रकार एकता संघ के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

100

महराजगंज।पत्रकार एकता संघ प्रशासनिक कार्यालय निचलौल में वृहस्पतिवार को बड़े ही हर्ष उल्लास उमंग आपसी स्नेह के साथ पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एक शानदार आयोजन था। जिसमें पत्रकारिता जगत के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों व अन्य सम्मानित साथियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल होली के पारंपरिक रंगों को साझा करना था बल्कि पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम में उपस्थित निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कनौजिया ने सबको शांति और सौहार्द पूर्वक होली मनाने के लिए कहा।
समारोह की शुरुआत रंग-गुलाल से हुई जहां सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। इसके बाद पुरातन भारतीय पारंपरिक नृत्य की धूम रही।इस भव्य मिलन समारोह में, हास्य-व्यंग्य, गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों ने सभी नव युवा पत्रकार साथियों में एक नवीन उर्जा का संचार किया।निश्चित ही भविष्य में पत्रकार एकता संघ एक नया कृतिमान स्थापित करेगा
इस होली मिलन समारोह में संरक्षक रूपेश वर्मा और जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार दुबे व अन्य पदाधिकारियों का भी सानिध्य सभी सम्मानित प्रिय पत्रकार साथियों को प्राप्त हुआ।MNT न्यूज के उप उत्तर प्रदेश प्रभारी विशाल कसौधन ने कहा कि
मैं अपार हर्ष व गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं भी इस परिवार का एक सदस्य हूं नमन है संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारी का जो ऐसे होली मिलन समारोह का आयोजन किया और सभी साथियों को एक स्थान पर आपसी स्नेह भाईचारे के साथ मिलने का अवसर दिया।यह आयोजन पत्रकारिता जगत में सौहार्द बढ़ाने और भाईचारे को मजबूत करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ, जो भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रेरित करेगा।कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद लिया गया।