जोनल मजिस्ट्रेट शिशिर वर्मा व एस0 बौंडी सूरज कुमार राणा की निगरानी में नंदवल का होली जुलुस सम्पन्न

29

डीजे बजाने को लेकर पुलिस प्रसाशन व जुलुस के लोगों में दिखा आक्रोश

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल जो प्रसाशन की नजरों में सम्बेदनशील दर्ज है। छुट पुट घटनाओं सहित जुलूस सम्पन्न हो गया।


लोगों का आरोप है चौराहे से पहले डीजे वाले को पुलिस द्वारा 15 हजार का चालान काटने को कहा गया।जिस पर जुलूस वगैर समापन के ही डीजे वाला डरकर भाग गया।जिससे लोगों मे पुलिस प्रसाशन के प्रति नाराजगी दिखी।लोगों ने इसकी शिकायत एस0पी0 महोदय से फोन पर की है।इस पर एस0 ओ0 साहब का कहना है भड़काऊ गानों को लेकर डीजे वाले को हिदायत दी गई थी।लोगों का आरोप निराधार है।इस मौके पर गाँव के सम्भ्रान्त व्यक्ति, लोगों का हुजूम व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
*रिपोर्ट*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*एम एन टी नूयज फखरपुर बौंडी -बहराइच*