वृक्षारोपण कर जनमानस को दिया जागरूकता का संदेश

122

गोरखपुर : 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रीजनल रिस्पांस सेंटर(आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक श्री गोपी गुप्ता की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत

गोरखपुर जनपद के ज्योति इंटर कालेज के प्रांगण में वृक्षारोपण के कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया ।एनडीआरफ के निरीक्षक श्री गोपी गुप्ता ने बताया की आज वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की जिससे पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके इस दौरान एनडीआरफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला, उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार, एवं अन्य रेस्क्यूर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव, इम्तियाज हुसैन खान, रश्मि सिंह ,मधु उपाध्याय ,अजय कुमार यादव ,गीतू कुमारी एवं अन्य अध्यापक गढ़ और स्कूल के समस्त बालक एवं बालिकाएं विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया इस “वृहद वृक्षारोपण अभियान” सरकार द्वारा वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चला रही है ।और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करके पृथ्वी की हरियाली बढ़ा रहे हैं। जितनी अधिक पेड़ पौधे होंगे उतना ही अच्छा वातावरण रहेगा।