Israel-Palestine War: फिलिस्तीन का समर्थन मिया खलीफा को पड़ा बहुत भारी, बिजनेस डील गई, प्लेबॉय ने भी लिया एक्शन

125

Israel-Hamas War: पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) को इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में फिलिस्तीन का का समर्थन के कारण कनाडा स्थित पॉडकास्टर और रेडियो होस्ट टॉड शापिरो के साथ पॉडकास्ट डील से निकाल दिया गया है. इसके अलावा प्लेबॉय मैग्जीन ने भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है, औऱ उनका चैनल भी डिलीट कर दिया. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध पर असंवेदनशील रुख अपनाने के लिए मिया खलीफा को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

खलीफा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), पर एक पोस्ट में कहा, ‘अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के साथ हैं, और इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा.’  उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘क्या कोई फिलिस्तीन में स्वतंत्रता सेनानियों से कह सकता है कि वे अपने फोन पलटें और होरिजेंटल फिल्म बनाएं.’

पोस्ट के वायरल होने और सोशल मीडिया आलोचना होने के तुरंत बाद, शापिरो ने इसे ‘भयानक’ बताया और कहा कि खलीफा को खुद को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त मानना चाहिए. पॉडकास्टर ने उनसे ‘विकसित होने और एक बेहतर इंसान बनने’ का आग्रह किया.

शापिरो ने कहा, ‘यह इतना भयावह ट्वीट है मिया खलीफा. मान लीजिए कि आपको तुरंत प्रभाव से निकाला गया. बिल्कुल घृणित. घृणित से परे. कृपया विकसित और एक बेहतर इंसान बनें. तथ्य यह है कि आप मौत, बलात्कार, पिटाई और बंधक बनाए जाने को नजरअंदाज कर रही हैं, यह वास्तव में घृणित है. आपकी अज्ञानता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है.’

Also Read: ईरान की जेल में बंद नरगिस मोहम्मदी को मिला 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )