बस्ती: अधिकारीयों ने अग्निपीड़ित को मदद करने का दिया अस्वासन

123

बस्ती (कुदरहा) – लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचयात रैनिया के पुरवा पृथ्वीपुर में बीते 23/24 तारीख के रात्रि 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गया, जिसमे 19 बकरिया समेत एक 72 वर्षीय महिला मुरता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना का सूचना पाकर विधयाक दूधराम व लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई lइसी क्रम में मंगलवार दोपहर एस0डी0एम0 बस्ती सदर गुलाब चंद्र , सी0ओ0 रुधौली प्रीती खरवार , चौकी प्रभारी कुदरहा अरविन्द यादव, ने अग्निपीड़ित के यहाँ पहुंच कर मदद करने का अस्वासन दिया हैंl वहीं महादेवा विधायक दूधराम अग्निपीड़ित को पांच हजार मदद के रूप में दिये, ग्राम प्रधान रैनिया रामदौड़ दो हजार रूपये देकर पीड़ित का मदद किया हैं।