समाजसेवी संस्था ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

108

क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की किया मांग 

जिलाधिकारी को संबोधित बीडीओ को दिया गया 11 सूत्रीय मांगपत्र 

चरदा, बहराइच। शुक्रवार को आदर्श समाज सेवा समिति ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौंपा। बीडीओ डॉ राहुल पाण्डेय को दिये ज्ञापन मे सोलह अक्टूबर को आए चक्रवाती आंधी तूफान से हुई फसल की क्षति का सर्वे कराकर कृषकों को उचित फसल मुआवजा देने, आवारा मवेशियों को गौशालाओं में संरक्षित कराने, सरयू नहर पम्प कैनाल को सिंचाई हेतु समय समय पर रोस्टर के तहत चलाए जाने, नवाबगंज अंतर्गत 06 ग्राम पंचायतों में बंद प्रधानमंत्री आवास साइड चालू कर पात्रों को आवास आवंटित कराए जाने, प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत वंचित पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, पीएचसी व सीएचसी स्वास्थ केंद्रों पर मरीजों का निशुल्क जांच और समुचित इलाज का प्रबन्ध कराये जाने, पंचायत सचिवों की सचिवालय मे नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने, सीमावर्ती क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर अवैध बिक रही नशीली दवाओं पर प्रतिबन्ध व बिक्री मे संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराये जाने की मांग की गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, संगठन मंत्री बद्री सिंह, सचिव राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष विनोद गिरि, शेरसिंह कसौधन, गज्जू सोनी, कमल मदेशिया सहित अरुण सिंह, कमलनयन साहू, रामबरन वर्मा, अंबर लाल वर्मा, मो.जमील, संदीप कुमार, रामसूरत यादव, वैभव सिंह, सरोज मिश्रा सहित दर्जनों समिति पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पंकज जायसवाल