05 वांछित/वारंटी गिरफ्तार

113

सुरेंद्र कुमार शुक्ला
लखनऊ मंडल ब्यूरो हेड
जनपद सीतापुर
दिनांक 15.01.24
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा विभिन्न अभियोगो में वांछित एवम् मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित वारंटियो की गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना तालगांव, लहरपुर, अटरिया, रेउसा व तंबौर की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोग में वांछित व मा.न्यायालय में प्रचलित वादो से संबंधित कुल 05 वांछित/वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-

• थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वांछित गिरफ्तार- थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 363/22 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र स्व. ललित किशोर नि.उमरिया खानपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा.न्यायालय किया गया।
• थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 506/23 में वारंटी रामदयाल पुत्र छेद्दू पासी नि0 ग्राम नारेपुरवा म0 लच्छननगर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
• थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा अपराध सं0 145/98 में वारंटी लल्ला पुत्र मथुरा नि.कबरन थाना अटरिया जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
• थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वांछित गिरफ्तार- थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 24 /2024 धारा 295 ए भादवि व 67 आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र रामसागर निवासी सुमेरडीह थाना तंबौर सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा.न्यायालय किया गया।
• थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 21/18 में वारंटी शिकार पुत्र कल्लू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम पकरियापुरवा मजरा दलपतपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।