सिद्धार्थनगर: सरयू नहर में 10 साल की बच्ची डूबी: बकरी चराने गई थी, हाथ धोते समय पैर फिसला, तलाश जारी
आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।
गोताखोर सर्च ऑपरेशन में जुटी
तहसीलदार अजय कुमार, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी और हल्का लेखपाल की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुटी है। एसडीएम राहुल सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। लगातार खोज के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।