रंग लाई मेहनत.. Mnt News ने खबर दिखाई, पुलिस हरकत में आई, ताबड़तोड़ एक्शन.. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से मिलवाया

759

कुंभ मेले में लोगों की भारी भीड़ के बीच गुम हो जाना एक आम समस्या है, खासकर जब किसी के पास मोबाइल या संपर्क साधन न हो। ऐसी ही एक घटना महाकुंभ की शुरुआत के पहले दिन ही सामने आई। खासबात ये थी कि उस वक्त महिला के पास मोबाइल फोन भी नहीं था। बावजूद इसके इस मौके पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और पुलिस की सूझबूझ और प्रयास से अपने परिजनों के पास पहुंच पाई।

ये है मामला

ट्विटर पर लिखी गई जानकारी..
महाकुम्भ में स्नान करने आयी बस्ती निवासी इसलवती देवी रामगोपाल शर्मा दिनांक 26-01-2025 को त्रिवेणी घाट, प्रयागराज से गुमशुदा है।
अतः इनके सम्बन्ध में कोई भीँ जानकारी मिलने पर कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें।

नाम: इसलवती देवी रामगोपाल शर्मा
संपर्क :- 9580908181
9554852435
इनके परिजन स्थाई रैन बसेरे में मौजूद है

जानकारी देते हुए महाकुंभ के पुलिस ने बताया कि संगम घाट पर सूचना मिली कि एक महिला भटक गई थी। जैसे ही मामले की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो पता लगा कि उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है, जिस वजह से वो किसी से संपर्क नहीं कर पा रही है। जिसके बाद पुलिस ने उससे उसके परिजनों का नंबर लिया और उसे अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया।

योजना हुई सफल

आपतो बता दें कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में गुमशुदगी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस के पास पहले से एक विशेष योजना थी। इसी वजह से पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से महिला को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया गया। यह घटना पुलिस और समाज के सामूहिक प्रयासों का उदाहरण है, जो मानवता और सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

कुंभ में स्नान करने आई एक महिला श्रद्धालु जब अपने परिवार से बिछड़ गई तो @prayagrajpolice, @UP112 पुलिस ने मिलकर महिला को
250 कि.मी. दूर उसे सकुशल पहुंचाकर परिजनों से मिलाया। #UPPolice