खनन विभाग की कार्यवाही में एक ओवरलोडिंग ट्रक का चालान समेत दो ट्रैक्टर – ट्राली सीज

30

महराजगंज: खनन विभाग की कार्यवाही में मुखबिरी सूचना के आधार पर एक बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रक का चालान समेत दो मिट्टी से लदे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर – ट्राली को सीज किया गया है।
आपको बता दें कि, बुद्धवार की सुबह मिली मुखबिर सूचना के आधार पर दो अन्य – अन्य जगहों पर बालू व मिट्टी से लदे ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन में चल रही गाड़ियों पर कार्यवाही की गई है।

कोठीभार थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रक का 29680 रूपये का चालान किया गया व एक टिपर को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।
वहीं श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मिट्टी से लदी ओवरलोडिंग ट्रैक्टर – टाली को सीज करके सुपुर्दगीनामा कराया गया।

माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि, अवैध खनन व बालू व मिट्टी से लदे ओवरलोडिंग गाड़ियों की सूचना प्राप्त हुई थी। संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी करके विधिक कार्यवाही की गई है। आगे ऐसी सूचना मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।