श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर होली का रंग:भारत के एसएसबी और नेपाल के एपीएफ जवानों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल

23

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। 62वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों और नेपाल एपीएफ के सैनिकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। होली के गीतों पर सभी ने साथ मिलकर नृत्य किया।

कार्यक्रम में मदारगढ़ और तालबघौड़ा के ग्राम प्रधान समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए। एसएसबी कमांडेंट ने नेपाल एपीएफ के अधिकारियों और जवानों को मिठाई भेंट की।

कमांडेंट ने कहा कि भारत में सभी धर्म और संस्कृतियों के त्योहार श्रद्धा से मनाए जाते हैं। होली का त्योहार विशेष रूप से सभी को एकजुट करता है। उन्होंने बताया कि जवान सीमा पर तैनात होने के कारण अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाते। इसलिए यह आयोजन किया गया।

उन्होंने भारत-नेपाल के ऐतिहासिक ‘रोटी-बेटी’ के रिश्ते को याद किया। साथ ही कहा कि एसएसबी और एपीएफ की जिम्मेदारियां समान हैं। त्योहार के दौरान सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसएसबी के जवान 24 घंटे सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं, जिससे स्थानीय लोग निश्चिंत होकर होली का आनंद ले सकें।