नवरात्रि: चन्द्रमा पर प्रज्ञान के साथ दिखाई गई ब्रह्मचारिणी देवी की सजीव झांकी

175

*बहराइच।* श्री नव दुर्गा पूजा समिति नारायण नगर लोहिया चौराहे द्वारा “चंद्रयान 3″की भव्य झांकी में “ब्रह्मांड में चन्द्रमा” पर प्रज्ञान के साथ माता ब्रह्मचारिणी देवी की सजीव झांकी प्रकट की गयी। जबरदस्त जयकारों, घंटा घड़ियाल, शेर की दहाड़, बिजली की एवम फाइटर प्लेन राफेल की गड़गड़ाहट के बीच अत्यंत आधुनिक लाइटिंग में हाई टेक टेकनालोजी के साथ “माता चंद्रघंटा देवी” का प्रकटीकरण भक्तगणों के रोंगटे खड़े कर देने वाला था। समित के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया पिछले 28 वर्षो से लगातार माता रानी के सभी स्वरूपों का प्रकटीकरण आरती के समय रात्रि 9.30 बजे “नारायण नगर लोहिया चौराहे” पर हर बार नई झांकी में होता चला आ रहा है। इसी परम्परा में इस बार “चंद्रयान 3 “की भव्य झांकी सजाई गई है। प्रतिदिन हजारों भक्तगण जबरदस्त जयकारों के बीच मां के सभी स्वरूपों का सजीव दर्शन कर रहे हैं।

समित के महामंत्री राहुल गौड़ प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह, रोहन, नयनेश, उमाशंकर लोहिया, हर्षित,कल्लू, परसू,बबलू गुप्ता, विष्णू,देवेश,लल्लू आदि सभी समिति के सदस्य तन मन धन के साथ सभी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। मातारानी के विभिन्न झंकियों का हजारों भक्तगण प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा