श्रावस्ती में धान के खेत में मिला पुराना ड्रोन: पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, फसल काटते समय किसानों ने देखा

53
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को खेत में काम कर रहे किसानों को एक ड्रोन कैमरा मिला, जिससे वे हैरान रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया ड्रोन काफी पुराना लग रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह कोई खिलौना ड्रोन है या असली ड्रोन कैमरा।

श्रावस्ती में धान के खेत में मिला पुराना ड्रोन:पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, फसल काटते समय किसानों ने देखा

जानकारी के अनुसार, यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बनकट यादव पुरवा गांव की है। यहां कुछ किसान अपनी धान की पकी हुई फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खेत से एक सफेद रंग का ड्रोन कैमरा बरामद हुआ। ड्रोन कैमरा देखने में काफी पुराना प्रतीत हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही इकौना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बरामद ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद किसानों से ड्रोन मिलने के स्थान और परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह ड्रोन किसका है और खेत में कैसे पहुंचा। जांच में यह भी स्पष्ट होगा कि यह एक टॉय ड्रोन है या वास्तविक ड्रोन कैमरा।

यहां भी पढ़े:  हापुड़ में टेम्पो के भीतर मिला विशालकाय अजगर: वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू



इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह ड्रोन किसका है, खेत में कैसे आया, और क्या यह एक वास्तविक पुराना ड्रोन है या केवल एक ड्रोन खिलौना।

Advertisement