नहाने के बाद ये 5 काम कर दिए तो बढ़ेगा राहु-केतु का प्रकोप!

3
Advertisement

सनातन धर्म में स्नान का बेहद खास महत्व माना गया है. मान्यता है कि स्नान से न सिर्फ शरीर शुद्ध होता है, बल्कि मन से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले स्नान करना इसलिए जरूरी बताया गया है. लेकिन कई लोग स्नान के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिन्हें शास्त्रों में अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि इन गलतियों से राहु-केतु की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है और घर-परिवार में बाधाएं बढ़ सकती हैं. आइए जानते है

वास्तु शास्त्र में स्नान के बाद की दिनचर्या को बहुत महत्व दिया गया है. माना जाता है कि ठीक तरह से किए गए छोटे-छोटे काम भी आपके भाग्य और ऊर्जा पर बड़ा असर डालते हैं.कई लोग अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपनाते हैं, जो शुभ फल को कम कर देती हैं और ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा देती हैं.
नहाने के बाद भूल से भी ना करें यह काम
आइना – अक्सर देखा जाता है कि स्नान के तुरंत बाद कई लोग आईने के सामने खड़े हो जाते है. ऐसा करना शास्त्रों मे अशुभ माना जाता है. इससे मन अशांत हो सकता है और कामों में रुकावट आने लगती है, खासकर चंद्र और शुक्र के प्रभाव बिगड़ सकते हैं.

यहां भी पढ़े:  अमरोहा तिगरी मेला 2025: डीएसपी अंजली कटारिया की पहल ने बनाया मेले को खास

चप्पल – आमतौर पर लोग घरो मे चप्पल पहनते है. लेकिन नहाने (स्नान) के समय चप्पल पहनना भी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को बढ़ाता है. इसलिए हमेशा नहाने से पहले चप्पल उतार दें और स्वच्छता का ध्यान रखें.
– कहीं लोगों की आदत होती है नहाने के बाद तुरंत भोजन की तो, नहाने के बाद तामसिक भोजन से दूरी रखना चाहिए. मांसाहार, प्याज और लहसुन का सेवन इस समय ऊर्जा को भारी बनाता है और राहु-केतु की नकारात्मकता बढ़ा देता है.
– स्नान के तुरंत बाद सो जाना भी ऊर्जा के संतुलन को बिगाड़ता है. यदि किसी कारण आराम करना हो तो थोड़ा ध्यान या गहरी सांसें लेकर शरीर को स्थिर करें, फिर दक्षिण दिशा में सिर रखकर विश्राम लें.
– इसके अलावा, स्नान के बाद झाड़ू लगाना भी वास्तु में वर्जित माना गया है. इस समय आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा श्रेष्ठ होती है, सफाई करने से यह कमजोर हो सकती है और घर की सकारात्मकता कम हो सकती है  सफाई का काम हमेशा स्नान से पहले करना ही बेहतर रहता है.

यहां भी पढ़े:  यूपी में आज से SIR अभियान शुरू, बीएलओ घर-घर करेंगे दौरा, जानें आपको क्या करना होगा
Advertisement