विधायक ने धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया:शाहपुर मंडी में खरीद प्रक्रिया, तौल व्यवस्था का जायजा लिया

1
Advertisement

समाजवादी पार्टी की डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक सैयदा खातून ने नवीन मंडी शाहपुर स्थित धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीद प्रक्रिया, धान की तौल व्यवस्था और किसानों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद विधायक सैयदा खातून ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों का धान समय पर समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। तौल प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने केंद्र प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ में हज़ूर मलंग क़ादरी बाबा का उर्स मनाया गया:वार्ड 9 शिव नगर में अकीदतमंदों ने चादर पेश कर मांगी दुआ
Advertisement