Home उत्तर प्रदेश ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम सचिवों का प्रदर्शन: काली पट्टी...

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम सचिवों का प्रदर्शन: काली पट्टी बांधकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन – Shivpur(Bahraich) News

1

बहराइच के शिवपुर में ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध किया। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव को जिलाधिकारी के नाम एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि वे सभी फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी हैं, और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में उन्हें काफी दिक्कतें आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें महज 200 रुपये साइकिल भत्ता मिलता है, जो पर्याप्त नहीं है। कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए घोषणा की कि वे 10 दिसंबर से निजी वाहनों से क्षेत्रीय भ्रमण बंद कर देंगे। इसके अतिरिक्त, 15 दिसंबर को वे सामूहिक रूप से अपने डोंगल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में जमा कर देंगे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महावीर प्रसाद मंडल, कमला प्रसाद आर्य, जगजीत पटेल, राजेंद्र कुशवाहा, आशुतोष कुशवाहा और मनोज कुमार सहित कई अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  भटपुरवा खुर्द में बारिश से धान की फसल खराब:किसानों को तैयार फसल बर्बाद होने से चिंता, मुआवजे की मांग

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com