श्रावस्ती में घना कोहरा छाया:जमुनहा ब्लॉक में विजिबिलिटी शून्य, यातायात प्रभावित

11
श्रावस्ती में घना कोहरा छाया:जमुनहा ब्लॉक में विजिबिलिटी शून्य, यातायात प्रभावित
Advertisement

श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहनों की गति धीमी रही और कई स्थानों पर आवागमन बाधित हुआ। घने कोहरे के साथ चली ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी। सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे। कम दृश्यता के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों प्रहलाद , पार्थों, समीर, जावेद आदि के अनुसार, मौसम में यह अचानक बदलाव सर्दी के आगमन का संकेत है। ग्रामीण इलाकों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते देखे गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक घने कोहरे तथा तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में अच्छे कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर्स सम्मानित:थाना गोष्ठी में अफवाह रोकने, साइबर जागरूकता पर जोर
Advertisement