भैरमपुर में सड़क पर गंदा पानी:ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

4
Advertisement

उत्तर प्रदेश के उतरौला विकास खंड की ग्राम पंचायत भैरमपुर में सड़क पर गंदा पानी और गंदगी फैलने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। गांव की मुख्य सड़क पर नालियों का पानी जमा होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। गंदगी और दुर्गंध के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से कठिनाइयां हो रही हैं। ग्रामीणों में तसलीम, असलम और बुच्चु सहित कई अन्य लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने बताया कि शिकायत का संज्ञान ले लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल निकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के सराय खास में तेज बारिश:गन्ना-धान की फसलें गिरी, खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ी
Advertisement