बस्ती का जिला महिला चिकित्सालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। नववर्ष 2026 के जश्न के नाम पर अस्पताल परिसर में डीजे बजाकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ फिल्मी गीत ‘जुम्मे की रात है’ पर थिरकते हुए दिखे। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक मर्यादा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य में सीएमएस द्वारा एक लिखित सूचना/आमंत्रण भी जारी किया गया था। इसमें जिला महिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य कर्मचारियों को संगोष्ठी एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का स्थान सीएमएस आवास, चिकित्सालय परिसर बताया गया था, जिसका समय अपराह्न 2 बजे से निर्धारित था। आमंत्रण पत्र में संगोष्ठी के बाद सहभोज, स्टार्टर और ‘गरम-गरम गुलाब जामुन’ तक का उल्लेख किया गया था। अस्पताल जैसे संवेदनशील परिसर में फिल्मी गानों पर इस तरह के नृत्य और आयोजन को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
विशेषकर महिला मरीजों और उनके तीमारदारों की मौजूदगी वाले परिसर में ऐसे जश्न से स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीरता पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। इस मामले पर जब मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) जेपी निगम से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।









































