खुटहन में फर्नीचर दुकान में आग से भारी नुकसान:नगर पंचायत ने पीड़ित को दी 3 हाजर की आर्थिक सहायता

6
Advertisement

आदर्श नगर पंचायत नगर अंतर्गत टेमा की खुटहन स्थित श्री शम्भू दयाल की फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने विवेकाधीन कोष से श्री शम्भू दयाल को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। नगर पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। नगर पंचायत प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी विकास विरोधी तत्वों की गतिविधियां दिखाई दें तो उनकी जानकारी तुरंत नगर पंचायत या प्रशासन को दें, ताकि उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल देखा गया, वहीं नगर पंचायत द्वारा की गई त्वरित सहायता से पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिली है।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति का पांचवां चरण: बहराइच में जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर सुरक्षा के उपाय बताए - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement