अयोध्या जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल:बस्ती में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, अयोध्या अस्पताल रेफर

6
Advertisement

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर पचवश गांव के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। घायलों की पहचान सिद्धार्थ नगर के परसा साहआलम निवासी मनोज (30 वर्ष) पुत्र विक्रम प्रसाद और शिवा (25 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई है। ये दोनों अपनी मोटरसाइकिल से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। पचवश गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल के साथ कुछ दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या में परिजनों को सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद घायलों को अपने गृह जनपद सिद्धार्थ नगर ले जा रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  साऊंघाट बीडीओ पर कार्रवाई की मांग:विक्रमजोत ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
Advertisement