श्रावस्ती जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में नेपाल निवासी 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनवा थाना क्षेत्र के बहराइच-भिनगा फोरलेन पर आकरा गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए। जानकारी के अनुसार, नेपाल के काला कंजर निवासी असगर अली (35) पुत्र दुबार अपनी मां और मौसी के साथ रिश्तेदारी में ईकोना थाना बीरपुर गए थे। वे सोमवार सुबह वापस लौट रहे थे, तभी आकरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई। हादसे में असगर अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी मां और मौसी को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। अस्पताल में असगर अली की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर सोनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।









