बस्ती भानपुर क्षेत्र के बरगदवा स्थित सीबी एकेडमी विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत 51 पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य वायुमंडल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करना था। पौधारोपण कार्यक्रम में सीलम, कुसुम, मानसी, शिवांगी, अंकित, अंशिका, सृष्टि और बंदना सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार यादव, अरविंद, शिवा, शिवकरण, निरुपमा, शोभा, प्रिया, नेहा और प्रधानाचार्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।









































