मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी:कुदरहा ब्लॉक में 76 शिक्षक तैनात किए गए

5
Advertisement

कुदरहा ब्लॉक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए 76 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को 22 नए शिक्षकों को इस कार्य में लगाया गया, जबकि इससे पहले 24 नवंबर को 54 शिक्षकों की तैनाती की गई थी। ये सभी 76 शिक्षक दो पालियों में ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मैपिंग कार्य में सहायता मिल सके। हालांकि, शिक्षकों की इस ड्यूटी के कारण विद्यालयों में पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। विधानसभा के कुल 442 बूथों पर 442 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जो गणना प्रपत्र भरवाकर मैपिंग कर रहे हैं। इनके सहयोग के लिए 45 लेखपाल, सफाईकर्मी और अन्य शिक्षक भी लगाए गए हैं। गणना प्रपत्रों में पूरा विवरण न होने के कारण प्रक्रिया में अपेक्षित तेजी नहीं आ पा रही है। पिछले चार दिनों से अनमैप्ड फॉर्मों को अलग किया जा रहा है और उनका विवरण पूरा करके उन्हें डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। कई मतदाताओं का पूरा विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें तीसरे विकल्प में डालना पड़ रहा है। इआरओ सी पी गौड़ ने बताया की शिक्षकों को फार्म आनलाइन के कार्य मे लगाया गया है। तमाम समस्याओ के बाद भी समय से लक्ष्य को पुरा कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  अधिकारियों के रास्ते पर विद्युत पोल:प्रशासन मौन, समाधान दिवस में भी नहीं उठी आवाज; युवा हटाने की मांग कर रहे मांग
Advertisement