मटेरा कला में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू: ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर कलश यात्रा के साथ आयोजन – Shivpur(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच के मटेरा कला गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। यह आयोजन खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार शाम गांव से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु खैरीघाट थाना क्षेत्र के बौंडी घाट स्थित सरयू नदी से कलशों में जल भरकर पूजा स्थल तक लाए। इसके बाद कलशों को स्थापित कर कथा का विधिवत आरंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों और क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कथा व्यास पंडित अभिषेक पांडे ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। कथा का समापन 10 दिसंबर को एक भव्य और विशाल भंडारे के साथ होगा।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं जन समस्याएं:अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement