रुधौली-बखिरा मार्ग पर स्कूटी-बाइक की भिड़ंत:तीन युवक गंभीर घायल, नवोदय शिक्षक कालोनी के स्टॉफ भी शामिल

4
Advertisement

रुधौली-बखिरा मार्ग पर गुरुवार शाम सात बजे लगभग एक स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जौनपुर निवासी अखिलेश त्रिपाठी शामिल हैं, जो रुधौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहते हैं। वे सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। दूसरी ओर, रुद्रनगर निवासी मोहम्मद इसहाक और दानिश स्कूटी पर मुर्गी जाल बांधकर घर जा रहे थे। तेज गति के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। अखिलेश त्रिपाठी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रुद्रनगर से कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर सख्त हुई पुलिस: नौतनवा में स्कूली बसों की बड़े स्तर पर चेकिंग - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement