राजकीय हाईस्कूल में कैरियर मेला आयोजित: रामपुर धोबिया में विशेषज्ञों ने छात्रों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स – Mihinpurwa(Bahraich) News

9
Advertisement

रामपुर धोबिया स्थित राजकीय हाईस्कूल में गुरुवार को एक कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर धोबिया के प्रभारी डॉ. कासिम अख़्तर और चौकी बैवाही के उपनिरीक्षक चंद्रेश्वर मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को कैरियर से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि डॉ. कासिम अख़्तर ने चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों और आवश्यक योग्यताओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं, बैंक प्रबंधक ने बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं और वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। उपनिरीक्षक चंद्रेश्वर मिश्रा ने छात्रों को साइबर अपराध, 1090 महिला हेल्पलाइन और अपराध रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभाजीत, विपिन वर्मा, उपनिरीक्षक मुकुट नाथ चौधरी, राम लखन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  हार्डवेयर दुकान पर टेंट बिल भुगतान मामले में नोटिस जारी: सहायक विकास अधिकारी ने प्रधान-सचिव से मांगा तीन दिन में जवाब - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement