बस्ती में 100 साल पुराना मेला शुरू:कप्तानगंज ब्लॉक के कठारजगल में गौ पूजन से हुआ शुभारंभ

2
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कठारजगल स्थित गौशाला परिसर में एक प्राचीन मेले का आयोजन किया गया। लगभग 100 वर्षों से प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले की शुरुआत 1907 में गौ पूजन के साथ हुई थी। आज भी इसका शुभारंभ गौ पूजन से ही होता है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, अगहन मास की पुनवासी पर श्रद्धालु कठार जंगल स्थित समय माता के मंदिर में पूरी और लपस्सी चढ़ाकर पूजन करते हैं। इसके बाद शाम को मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष मेले का शुभारंभ रवि मिश्रा और चंद्रशेखर मिश्र ने गौ पूजन के साथ किया। मेले में 40 वर्षों से पान की दुकान लगा रहे एक दुकानदार ने बताया कि पहले काफी भीड़ होती थी, लेकिन आधुनिकता के कारण अब लोगों की संख्या कम हो गई है। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार प्रजापति, गगन गुप्ता, धर्मेंद्र, जितेंद्र, रमेश और संजय सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। इसमें नगर थाने के एसआई संतराज, एसआई रामेश्वर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राम सिंह यादव, महिला सिपाही बिंदेश्वरी सिंह और श्वेता चौरसिया शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  रुधौली में सीताराम भंडारे का आयोजन:मानस ज्ञान यज्ञ के समापन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement