मंगली नाथ मंदिर में 11 जनवरी को हिंदू सम्मेलन: रामनगर सेमरा में लगभग 10 हजार सनातनी समाज के लोग होंगे शामिल, तैयारियां पूरी – Ramnagar Semra(Nanpara) News

10
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा क्षेत्र के मंगली नाथ शिव मंदिर प्रांगण में 11 जनवरी को एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश से लगभग 10,000 सनातनी श्रद्धालुओं और हिंदू समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. शिवेंद्र ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता और धार्मिक चेतना को मजबूत करना है। इसमें विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संयोजक डॉ. शिवेंद्र ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहसंयोजक अतुल सिंह, अरुण पाठक, पिंटू गुप्ता और हर्षित सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रिंकू सिंह, बलवंत सिंह, अमित गुप्ता, अनूप मिश्रा और अजय शर्मा को सौंपी गई है।
यहां भी पढ़े:  देवपुरा में अवैध सागवान लकड़ी बरामद:एसएसबी-वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 80 बोटा जब्त
Advertisement