भितेहरा-मुगरहा मार्ग बदहाल, 1.28 करोड़ की लागत से बनी सड़क:गृहमंत्री अमित शाह ने 2021 में किया था लोकार्पण, जलभराव से बढ़ी परेशानी

7
Advertisement

बस्ती के रुधौली स्थित भितेहरा-मुगरहा मार्ग की सड़क लंबे समय से बदहाल है। जगह-जगह गड्ढों और जलभराव के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग 128.18 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। इसका लोकार्पण 13 नवंबर 2021 को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। हालांकि, लोकार्पण के कुछ ही वर्षों में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। स्थानीय दुकानदारों ने सड़क की खराब हालत और जलभराव की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि नाली की व्यवस्था न होने के कारण सड़क किनारे जगह-जगह पानी जमा रहता है। अतिक्रमण के कारण कई दुकानदार विभाग के बारे में खुलकर बोलने से कतराते हैं। राहगीर रिंकू ने बताया कि बरसात में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। वहीं, संजय के अनुसार, स्कूल जाने वाले बच्चे कई बार फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द सड़क और नाली की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुगम हो सके। इस संबंध में, पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर प्रतीक तिवारी ने इस मार्ग पर 50 मीटर आरसीसी सड़क निर्माण के लिए विभाग को एक अनुमान (एस्टीमेट) भेजा है।

यहां भी पढ़े:  बदायूं में यातायात सिपाही की सतर्कता से बची चालक की जान, सड़क पर ही दिया सीपीआर
Advertisement