बस्ती हनुमानगढ़ी मंदिर में कौवे-भक्त का अनोखा रिश्ता:प्रसाद लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

6
Advertisement

बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत पोखरा स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक कौवा और मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए भक्तों के बीच एक अनोखा संबंध दिखाई दे रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि एक कौवा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के आसपास घूमता रहता है। वह गाड़ी पर बैठकर तब तक इंतजार करता है, जब तक उसे प्रसाद न मिल जाए। जैसे ही महुरैईया निवासी मोहन निषाद अपने हाथों से कौवे को प्रसाद देते हैं, कौवा तुरंत प्रसाद लेकर उड़ जाता है। इस दौरान मंदिर के महंत नागा गिरजेश दास जी महाराज, भोलेनाथ तिवारी, कमलेश प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे। लोगों का कहना है कि कौवा पिछले कुछ समय से प्रतिदिन मंदिर में आता है। मंदिर के महंत नागा गिरजेश दास जी महाराज ने इस दृश्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्यार में कुछ भी संभव है। प्रकृति और जीव-जंतुओं के साथ रिश्ते आत्मिक होते हैं।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है और लोग इसे इंसान तथा पक्षी के बीच भरोसे और प्रेम का एक उदाहरण बता रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने किया 'बहू-बेटी सम्मेलन' का आयोजन:नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूक हुईं महिलाएं
Advertisement