श्रावस्ती में नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार:मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

45
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग और मानसिक रूप से कमजोर बालिका से दुष्कर्म के दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना इकौना क्षेत्र में हुई। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को पीड़िता के परिजनों ने थाना इकौना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब पांच माह पहले दो युवकों ने बहला-फुसलाकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किया था। बच्ची के पेट में दर्द होने पर जांच कराई गई। जिसमें अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भ होने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना इकौना में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 दिसंबर को दोनों आरोपियों को भिनगा बाईपास, इकौना देहात से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्याम लाल कोरी उर्फ नचनिया और संतोष मिश्र पुत्र स्व. लक्ष्मीकांत मिश्र थाना इकौना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष मिश्र के खिलाफ 2013 में मारपीट से संबंधित एक मुकदमा पहले से दर्ज है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि महिला व बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यहां भी पढ़े:  सोनौली सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी: दिल्ली विस्फोट और अयोध्या समारोह के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement