दंपती से लूटपाट, पति घायल:तिन्नहवा घाट-रहमतपुर मार्ग पर तीन बदमाशों ने की वारदात

4
Advertisement

शुक्रवार देर शाम तिन्नहवा घाट-रहमतपुर मार्ग पर तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दंपती को रोककर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने पति को तमंचे के बट और हेलमेट से मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, शिवकुमार (38) अपनी पत्नी ज्योति के साथ बस्ती जिले के नागपुर स्थित अपनी बहन के घर से न्यौता कर रहमतपुर लौट रहे थे। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि जब वे तिन्नहवा घाट मार्ग पर थे, तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए। उन्होंने उनकी बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की और अचानक पीछे से उनकी जैकेट खींच ली, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और उन्हें रुकना पड़ा। दंपती के रुकते ही बदमाशों ने पत्नी ज्योति के कान से झाला, गले से मंगलसूत्र और दो सोने की अंगूठियां छीन लीं। शिवकुमार द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बट और हेलमेट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद, हथियार जैसी वस्तु दिखाकर धमकाया और सोने के जेवरात व पायल लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सामान में लगभग 10 ग्राम का झाला, 10 ग्राम का मंगलसूत्र और दो सोने की अंगूठियां शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में हिंदू आर्मी ने निकाली विशाल रैली:लक्ष्मणपुर बाजार से शुरू होकर विभूतिनाथ धाम पर हुई समाप्त
Advertisement