बैदौला औसानपुर मार्ग पर बैरियर:भारी वाहनों का आवागमन रुका, प्रशासन अनभिज्ञ

4
Advertisement

डुमरियागंज कस्बे के बैदौला औसानपुर मार्ग पर स्थायी बैरियर लगा दिए गए हैं। इन बैरियरों के कारण अब इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। हालांकि, नगर प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ है कि ये बैरियर किसने स्थापित किए हैं। यह मार्ग डुमरियागंज-चंद्रदीप मार्ग के साथ-साथ रुधौली, बांसी, उतरौला और बेवा से आने वाले वाहनों द्वारा अक्सर उपयोग किया जाता था। भारी वाहन इस रास्ते का इस्तेमाल कर डुमरियागंज कस्बे के भीतर प्रवेश करने से बचते थे, जिससे शहर में उनका आवागमन न के बराबर होता था। इस मार्ग पर कई अस्पताल भी संचालित है, जिससे राहगीरों को भारी वाहनों के कारण अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब मार्ग के दोनों छोर पर स्थायी बैरियर लगाए जाने से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि नगर प्रशासन को यह जानकारी नहीं है कि ये बैरियर किस विभाग या व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं। नगर पंचायत के ईओ सचिन पटेल ने बताया कि इस मार्ग पर बैरियर की आवश्यकता तो थी, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि इन्हें किसने स्थापित किया है।
यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज ब्लॉक प्रमुख ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया:पचौथा में युवाओं को खेल से जोड़ने पर जोर दिया
Advertisement