श्रावस्ती के हरदत्तनगर गिरंट में सड़कों पर जलभराव:नाली न होने से अस्पताल मार्ग पर आवागमन बाधित

4
Advertisement

श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरंट में नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरंट में अस्पताल की ओर जाने वाली आरसीसी सड़क पर लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह, गिरंट बाजार से जयलालपुरवा को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर भी नाबदान का पानी फैलने से कीचड़ जमा हो जाता है। इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को प्रतिदिन गंदे पानी और कीचड़ के बीच से निकलना पड़ता है। गिरंट बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वन क्षेत्र कार्यालय और साधन सहकारी समिति तक जाने वाले मार्गों पर भी यह समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जयलालपुरवा और अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों पर नाली निर्माण की मांग की है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल की ओर जाने वाली नीची सड़क को ऊंचा करने की भी अपील की गई है, ताकि जलभराव की इस समस्या का समाधान हो सके।

यहां भी पढ़े:  इकौना सरयू माइनर नहर में किनारे रास्ता जर्जर:कटीले पेड़, गड्ढे और अतिक्रमण से आवागमन बाधित, पक्की सड़क की मांग
Advertisement