हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरु गांव के पास मंगलवार देर शाम को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के नानकार निवासी गोपाल वर्मा (34) पुत्र छोटेलाल मोटरसाइकिल से बहराइच जनपद के नानपारा गए थे। वहां से वापस अपने घर लौटते समय महरु गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर महाराज नगर के मजरा बरुहा गांव निवासी अलखराम (35) पुत्र सियाराम सवार थे, जो बहराइच की ओर जाकर वापस घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से गोपाल वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं बताया गया कि अलखराम को परिजन निजी वाहन से बहराइच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गोपाल वर्मा की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।









































