महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बुढाडीह कला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर उसके भाई और भाभी ने हमला कर दिया। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लालबहादुर यादव ने निचलौल थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 6 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे उनके बड़े भाई अमिरका यादव और उनकी पत्नी संगीता देवी ने उनके दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उन्हें लात-घूसों से पीटा और लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में लालबहादुर यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल लालबहादुर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाई-भाभी पर मारपीट का आरोप: निचलौल में आपसी विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Nichlaul News
महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बुढाडीह कला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर उसके भाई और भाभी ने हमला कर दिया। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लालबहादुर यादव ने निचलौल थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 6 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे उनके बड़े भाई अमिरका यादव और उनकी पत्नी संगीता देवी ने उनके दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उन्हें लात-घूसों से पीटा और लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में लालबहादुर यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल लालबहादुर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









































