भारत-नेपाल सीमा पर जानकी गांव में मेला शुरू: कार्तिक पूर्णिमा पर एक सप्ताह तक चलेगा आयोजन – Ramnagar Semra(Nanpara) News

3
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जानकी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है। हिमालय की तराई में रामनगर सेमरा नानपारा के समीप यह मेला एक सदी से भी अधिक समय से परंपरागत रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का क्षेत्रीय भारतीय और नेपाली दोनों समुदायों के लोगों के लिए विशेष महत्व है। राप्ती नदी के तट पर कलकलवा तटबंध के पास लगने वाले इस मेले में भारतीय श्रद्धालु स्नान के बाद विभिन्न दुकानों से खरीदारी करते हैं। वहीं, पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले की रौनक बढ़ाते हैं। नेपाल के जमुनहा, पिपराहवा, खंड़ैचा, सिक्खन पुरवा, समतलिया, होलिया, गंगापुर और भगवानपुर जैसे स्थानों से बड़ी भीड़ उमड़ती है। इसी तरह, भारतीय क्षेत्र के शंकरपुर, नवाबगंज, नानपारा, बाबागंज और रुपईडीहा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें और मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं, जिससे एक सप्ताह तक यहां चहल-पहल बनी रहती है। प्रशासन द्वारा मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। नवाबगंज थाने की ओर से एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। इस दौरान संतलिया चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय और कांस्टेबल महेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  हापुड़ में टेम्पो के भीतर मिला विशालकाय अजगर: वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
Advertisement