सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का समापन: नानपारा में कथावाचक बोले- सच्चा मित्र एक दूसरे के होते हैं पूरक – Nanpara Dehati(Nanpara) News

5
Advertisement

बहराइच जनपद के विकासखंड की ग्राम पंचायत नानपारा देहात के भग्गापुरवा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हवन-पूजन और भंडारे के साथ हुआ। कथा के अंतिम दिन पधारे प्रवाचक श्री विनोद कुमार तिवारी ने सुदामा चरित्र का बखान किया। इसे सुन श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। प्रवाचक ने बताया कि जो व्यक्ति दुख व सुख की घड़ी में साथ रहे वही व्यक्ति सच्चा मित्र होता है। प्रवाचक ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता युगों-युगों तक जानी जाने लगी। भगवान कृष्ण राजा होने के बावजूद सुदामा से मिले और उनके लिए रोए। आंसुओं से उनका पांव पखारे, इतना प्रेम कि तीनों लोक सुदामा को सौंपने लगे। लेकिन तीसरे में रुक्मिणी ने रोका कि नाथ आप कहां रहेंगे। कथा समापन पर हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजक अदालत प्रसाद पांडेय, शिवनाथ पांडेय, अरविंद कुमार मिश्रा, विनय, भानू, संदीप पाण्डेय, विश्व मोहन सिंह, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  पिता के सामने बेटी की सड़क हादसे में मौत:इटवा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती, चालक भागा
Advertisement