श्रावस्ती पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर हरदत्तनगर गिरण्ट थाना पुलिस द्वारा की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान करीम पुत्र अली रजा के रूप में हुई है, जो बेगमपुर दा. रानीसीर, थाना हरदत्तनगर गिरण्ट का निवासी है। पुलिस ने उसे मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव के पास से दबिश देकर पकड़ा। आरोपी पर बहोरवा चौराहा से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।





















