शोहरतगढ़ सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त गश्त:ऑपरेशन कवच, 6 दिसंबर के मद्देनजर बढ़ाई सतर्कता

9
Advertisement

शोहरतगढ़ से सटी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को खुनुवां सीमा पर पुलिस ने सघन निगरानी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी ने ऑपरेशन कवच और 6 दिसंबर की बरसी के मद्देनजर एसएसबी तथा थाना शोहरतगढ़ की टीम के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान सीमा क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों और संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से जांच की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र संवेदनशील है, इसलिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम लगातार मजबूत किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गश्त केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों, घुसपैठ और तस्करी पर अंकुश लगाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बढ़ाकर इलाके में निगरानी को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने सीमा चौकियों पर वाहनों की गहन तलाशी ली। पैदल मार्गों, खेतों के किनारे के रास्तों और नदी के पास भी सुरक्षाकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उनसे सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की अपील की। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर नियमित गश्त के साथ संयुक्त अभियान से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। थाना शोहरतगढ़ के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस हर स्तर पर अलर्ट है और पूरी टीम चौबीसों घंटे निगरानी में जुटी है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त उपस्थिति ने सीमा क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ाया है और सुरक्षा का स्पष्ट संदेश दिया है।
यहां भी पढ़े:  नगर पंचायत नगर कराएगा दुर्घटना पीड़ितों का निःशुल्क इलाज:पीपीपी मॉडल पर चेयरपर्सन ने योजना का किया शुभारंभ
Advertisement